एशिया कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया को दिल तोड़ने वाली हार मिली है भारत ने 181 रन का अच्छा लक्ष्य बनाया और एक समय लग रहा था कि भारत ये मैच जीत लेगा लेकिन टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी ओर फील्डिंग के चलते टीम इंडिया 5 विकेट से हार गई ।
पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय फैंस हार का सबसे बड़ा कारण तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ठहरा रहे हैं. आइये जानते हैं क्यों?
दरअसल भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा था लेकिन अर्शदीप सिंह की एक गलती भारतीय टीम की हार का कारण बताई जा रही है. पाक पारी के 18वें ओवर में रवि बिश्नोई के ओवर में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था।
Ind vs Pak: पाकिस्तान ने भारत को दी 5 विकेट से करारी हार, “फैंस ने कहा इंडिया को इस खिलाड़ी का घमंड ले डूबा” खुद को पता नही…
इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ ने मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में ला दिया. आसिफ अली ने अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लॉन्ग ऑन में छक्का जड़कर टीम इंडिया के जबड़े से मैच को छीन लिया।
जब दुनिया थी खिलाफ सिर्फ धोनी ने दिया साथ, फार्म में आते विराट कोहली ने खोले कई छिपे राज, क्रिकेट में मची खलबली
अर्शदीप को खालिस्तानी, गद्दार और गालियाँ दी जा रहीं. वहीँ अर्शदीप को कहा जा रहा है कि कितने पैसे मिले थे कैच छोड़ने के. अर्शदीप को ट्रोल करने पर एक फैन्स ने ट्वीट किया कि भारत में रहना मुश्किल है. मुस्लिम हो तो पाकिस्तानी और सिख हो तो खालिस्तानी कहा जाता है.