CRICKET

अंपायर की गलती श्रीलंका पर पड़ी भारी, इस खिलाड़ी को नॉटआउट को दिया आउट, फैंस ने कहा- श्रीलंका बना सकता था और बड़ा स्कोर

क्रिकेट: दुबई में कल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप कंपहल मैच खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने जादुई प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से करारी हार दी। अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला लिया था. अफगानिस्तान के ये फैसला 100% सही साबित हुआ और श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में मात्र 106 रन ही बना सकी।

106 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को महज 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए और 8 विकेट से इस मैच में जीत हासिल करके टूर्नामेंट में पहले ही मैच अपनी धाक जमाई।

गलत अंपायरिंग का श्रीलंका ने भुगता खामियाजा

एशिया कप में कल हुए मैच में श्रीलंका के पारी के दूसरे ओवर में जब क्रीज पर पथुम निशंका थे, तब गेंदबाज नवीन उल हक़ की एक गेंद पर पथुम को कैच थमा बैठे और आउट हो गये और ऑन फिल्ड अंपायर ने भीं एक ऊँगली खड़ी कर दी. अंपायर के आउट देने पर  पथुम ने तुरन्त रिव्यु ले लिया. तब बड़ी स्क्रीन पर रिव्यु में देखा गया की अल्ट्रा एज पर ना के बराबर स्पाइक था, इसके बावजूद भी थर्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया.

अब जैसे ही थर्ड अम्पयार ने भी रिव्यू देखकर पथुम को आउट करार दिया. वैसे ही फैंस अम्पायरिंग से नाराज नजर आये. ऐसे में कुछ लोगो का मानना है की पथुम यहाँ आउट नहीं थे. फैंस का मानना है कि अगर यहाँ इस खिलाड़ी को आउट नही दिया होता तो श्रीलंका टीम एक अच्छा स्कोर बना सकती थी लेकिन अंपायर की गलती श्रीलंका पर भारी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.